Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

भारत के अर्जुन एरिगासी नें जीता आबू धाबी मास्टर्स शतरंज का खिताब

अर्जुन नें 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए 7.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया

Arjun Erigaisi Chess
X

अर्जुन एरिगासी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 26 Aug 2022 7:01 AM GMT

भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें अपने खेल जीवन में अब तक का सबसे मजबूत आबू धाबी मास्टर्स शतरंज का खिताब जीतकर एक बार फिर सभी को प्रभावित किया है। 31 देशो के 142 खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में अर्जुन नें 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए 7.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर कब्जा जमाया। आबू धाबी मास्टर्स खिताब जीतकर उन्होने विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों में अपना स्थान बना लिया है ।

अर्जुन नें अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए स्पेन के डेविड अंटोन के खिलाफ एक रोमांचक मुक़ाबला 72 चालों में अपने नाम किया। अर्जुन इस जीत के बाद विश्व रैंकिंग में 25वे स्थान पर पहुँच गए है और अब विश्वनाथन आनंद (2756), डी गुकेश (2728) के बाद 2724 अंक लेकर तीसरे नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए है।

उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव नें अंतिम राउंड में ईरान के अमीन ताबतबाई को पराजित करते हुए 7 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद 9 खिलाड़ी 6.5 अंको पर रहे ,पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट ,यूएसए के रोबसोन रे, उज्बेकिस्तान के याकूव्बोएव नोदिरबेक, भारत के निहाल सरीन, एसपी सेथुरमन आदित्य सामंत, मुरली कार्तिकेयन और आर्यन चोपड़ा क्रमशः तीसरे से दसवें स्थान पर रहे। भारत नें प्रतियोगिता के 10 में से 6 स्थानो पर कब्जा जमाकर एकबार फिर अपनी क्षमता से दुनिया का परिचय कराया ।

Next Story
Share it