शतरंज
भारतीय ग्रैंडमास्टर इनियन ने नोइसियल इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता
उन्होंने पांच बाजियां जीती जबकि चार बाजियां ड्रॉ खेली

ग्रैंडमास्टर पी इनियान
भारतीय ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर नौ दौर में सात अंक जुटाकर आयोजित नोइसियल इंटरनेशनल ओपन 2023 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीता। इस 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने आधे अंक की स्पष्ट बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पांच बाजियां जीती जबकि चार बाजियां ड्रॉ खेली।
आठ राउंड के बाद, इनियन और हमवतन एनआर विग्नेश दोनों के अंक बराबर थे। इनियन ने गुरुवार देर रात टोनी लाजोव के खिलाफ अपना अंतिम राउंड गेम ड्रॉ कर विजेता बनकर उभरे, जबकि 25 वर्षीय जीएम विग्नेश अलेक्जेंडर ओए-स्ट्रोमबर्ग (नॉर्वे) से हार गए और उन्हें 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
एक अन्य भारतीय जीएम कार्तिक वेंकटरमन 6.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे और पी श्याम निखिल (5.5 अंक) सातवें स्थान पर रहे। इनियन या तो लीड साझा कर रहे थे या पूरे टूर्नामेंट में एकमात्र लीड में थे। उन्होंने गैटन रोक पर जीत के साथ शुरुआत की और बाद में विग्नेश द्वारा चौथे दौर में उन्हें ड्रॉ कराने से पहले ट्रिस्टन नीरमैन और आर्थर मैकॉन पर गोल किए।
पांचवें राउंड में स्ट्रोमबर्ग को हराने के बाद, इनियन ने छह राउंड में वेंकटरमन के साथ ड्रॉ किया, सातवें राउंड में जीत हासिल की और आठवें और नौ राउंड में अपने विरोधियों के साथ अंक बांटे।