Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

भारत के हरीकृष्णा पेंटाला बने प्राग मास्टर्स शतरंज विजेता

हरीकृष्णा नें अंतिम नौवे राउंड में स्पेन के डेविड अंटोन को शिकस्त दी

Harikrishna Pentala Chess
X

 हरीकृष्णा पेंटाला 

By

Shivam Mishra

Updated: 19 Jun 2022 10:57 AM GMT

भारत के हरीकृष्णा पेंटाला नें प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर खिताब अपने नाम किया। हरीकृष्णा नें अंतिम नौवे राउंड में स्पेन के डेविड अंटोन को शिकस्त दी और प्रतियोगिता में अपनी चौंथी जीत दर्ज कर 6.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया। हरीकृष्णा नें इंग्लिश ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 51 चालों में इस मुकाबले में जीत दर्ज की।

जिसके बाद हरीकृष्णा नें अपनी फीडे रेटिंग में 19 अंक जोड़ते हुए 2720 अंको के साथ पुनः विश्व के टॉप 25 में जगह बना ली है। आखरी राउंड में अन्य सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और वियतनाम के ले कुयांग लिम 6 अंक बनाकर दूसरे, 5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर चेक गणराज्य के वान थाई डाइ तीसरे, यूएसए के सैम शंकलंद चौंथे और चेक गणराज्य के डेविड नवारा पांचवे स्थान हासिल किया।

वहीं 4.5 अंक बनाकर स्पेन के वोलेजों पोंस छठे, 4 अंक बनाकर भारत के विदित गुजराती सातवे और ईरान के परहम मघसूदलू आठवे स्थान पर, 3 अंक बनाकर यूएई के सलेम सालेह नौवे और 2 अंक बनाकर स्पेन के डेविड अंटोन दसवां स्थान प्राप्त किया।

Next Story
Share it