Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

20 वर्षीय युवा ग्रांडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने जीता डी बेनास्क ओपन खिताब

टाई-ब्रेकर के आधार पर रॉबर्ट होवननिस्यान और रौनक साधवानी को दी शिकस्त

GM Arvind Chithambaram
X

 ग्रांडमास्टर अरविंद चिदंबरम

By

Amit Rajput

Published: 16 July 2022 5:51 PM GMT

शनिवार को 20 वर्षीय भारतीय युवा ग्रांडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने इतिहास रचते हुए 41वें विला डी बेनास्क अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन खिताब अपने नाम किया। उन्होंने टूर्नामेंट में टाई ब्रेकर के आधार पर आर्मेनिया के रॉबर्ट होवननिस्यान और हमवतन रौनक साधवानी को पछाड़कर टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल किया।

चिदंबरम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार चार जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया लेकिन उन्हें इसके बाद दो मुकाबले ड्रॉ खेलने पड़े। आठवें दौर में चेक गणराज्य के जीएम वोजटेक प्लाट के हाथों हार से उन्हें झटका लगा लेकिन 20 साल के इस खिलाड़ी ने आखिरी दो दौर में मार्कोस लियानेस गार्सिया (स्पेन) और अर्मेनिया के जीएम करेन मूवस्जाजियान पर जीत के साथ शानदार वापसी की।

वही भारत के अन्य खिलाड़ी रौनक साधवानी ने शानदार प्रदर्शन किया। वें 10 दौर तक अजेय रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में छह मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि चार मुकाबले ड्रॉ रहे। टूर्नामेंट के अंत तक रौनक साधवानी, अरविंद चिदंबरम और आर्मेनिया के रॉबर्ट होवननिस्यान बराबरी के स्कोर पर थे। लेकिन टाई-ब्रेकर के स्कोर के बाद अरविंद ने बाजी मार ली और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

Next Story
Share it