शतरंज
जनरेशन कप में अर्जुन एरिगैसी सेमीफाइनल में, प्रज्ञानंधा क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
सेमीफाइनल वियतनाम के लीम क्वांग ले और अर्जुन एरिगैसी के बीच खेला जाएगा

अर्जुन एरिगैसी
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने शुक्रवार को जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम चार दौर में पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल में साथी किशोर क्रिस्टोफर यू को टाई-ब्रेकर के माध्यम से बाहर कर दिया। भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी आर प्रज्ञानंधा हालांकि जर्मनी के विंसेंट कीमर से 1-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए।
क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के लेवोन आरोनियन को हराने वाले विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन सेमीफाइनल में कीमर का सामना करेंगे, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वियतनाम के लीम क्वांग ले और एरिगैसी के बीच खेला जाएगा। उन्नीस वर्षीय एरिगैसी और 15 वर्षीय यू चार रैपिड बाजियों के बाद 2-2 से बराबरी पर थे। इसके बाद ब्लिट्ज टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें एरिगैसी ने पहली बाजी जीती और फिर दूसरी बाजी ड्रॉ कराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रज्ञानंधा को शुरुआती गेम में हार का सामना करना पड़ा। अगले दो गेम ड्रॉ पर समाप्त हुए। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी को चौथी बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन वह उसे हार गए और इस तरह से क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गए।
कार्लसन ने आरोनियन के खिलाफ पहली बाजी गंवाने के बावजूद अगली तीन बाजी जीत कर 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया। लीम क्वांग ले ने एक अन्य मुकाबले में हैंस नीमन को 2.5-1.5 से हराया।