शतरंज
World Chess Championship: डिंग लिरेन बने नए विश्व चैंपियन
चीन के डिंग लीरेन नें अपने प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमनिशी को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के टाईब्रेक में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व खिताब अपने नाम कर लिया
दुनिया को अब विश्व शतरंज चैंपियन मिल गया है। चीन के डिंग लीरेन नें अपने प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमनिशी को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के टाईब्रेक में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व खिताब अपने नाम कर लिया।
नौ अप्रैल को शुरू हुई विश्व चैंपियनशिप के 14 पारंपरिक मुकाबलों के बाद स्कोर 7-7 से बराबर होने के कारण विजेता का फैसला चार टाइब्रेकर रैपिड मुकाबलों से किया गया। जिसमें पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद सबकी नजरे चौंथे रैपिड पर थी जिसमें नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे। खेल की 45वीं चाल तक खेल एक और ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था तभी डिंग नें नेपो के लिए एक जाल बिछाया और अगली दो चाल में लगातार दो गलत चालों के चलते नेपो की स्थिति खराब हो गयी और 68 चालों तक चले मुक़ाबले के बाद उन्होने हार स्वीकार कर ली और इस तरह डिंग दुनिया के 17वें विश्व शतरंज चैम्पियन बन गए।
डिंग विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजाने वाले पहले चीनी ग्रैंडमास्टर हैं। पिछले 10 सालों से नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन विश्व चैंपियन थे लेकिन उन्होंने पिछले साल अपना खिताब बचाने से मना कर दिया था। डिंग ने इस जीत के बाद कहा, “हम दोनों के पास बहुत अनुभव था। हम बहुत स्थापित ग्रैंडमास्टर हैं। हमने हाल के वर्षों में बहुत सारे टाई-ब्रेक खेले हैं। मैं इस जीत को अपने दोस्तों, अपनी मां और अपने दादाजी को समर्पित करता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने चार साल की उम्र में शतरंज सीखना शुरू किया और 26 साल खेलने और विश्लेषण करने में लगा दिए। मैंने अपनी शतरंज की क्षमता को कई अलग-अलग तरीकों से और विभिन्न तरीकों का उपयोग करके सुधारने की कोशिश की है। मुझे लगता है कि मैंने लगभग सब कुछ किया। कभी-कभी ऐसे टूर्नामेंट होते हैं जब आप इतने खुश नहीं होते। कभी-कभी मुझे खुश रहने के लिये अन्य शौक खोजने में संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन मैं सर्वश्रेष्ठ से सीखने की कोशिश कर रहा था। मैच मेरी आत्मा की गहराई को दर्शाता है।”
प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है जिसमें विजेता डिंग को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले नेपो को 6 करोड़ की राशि मिलेगी ।