Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

ग्लोबल चेस लीग से जुड़े डिंग लिरेन, मैग्नस कार्लसन, विश्वनाथन आनंद और हौ यिफान

ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने कहा, "ग्लोबल चेस लीग ओवर-द-बोर्ड शतरंज में एक शानदार नया इवेंट है। इस तरह का इवेंट पहले कभी नहीं हुआ है।"

ग्लोबल चेस लीग से जुड़े डिंग लिरेन, मैग्नस कार्लसन, विश्वनाथन आनंद और हौ यिफान
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 23 May 2023 3:07 PM GMT

टेक महिंद्रा और फिडे के ज्वाइंट वेंचर- ग्लोबल चेस लीग (GCL) ने आज आगामी उद्घाटन संस्करण के लिए खिलाड़ियों की पूरी सूची की घोषणा कर दी। ग्लोबल चेस लीग का पहला सीजन दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से 21 जून से 2 जुलाई, 2023 तक दुबई चेस एंड कल्चर क्लब में आयोजित किया जाएगा। इसमें मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन डिंग लिरेन, दुनिया के शीर्ष क्रम के शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन, पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद और चार बार की महिला विश्व चैंपियन हौ यिफान शामिल होंगी।

ग्रैंडमास्टर लिरेन ने कहा, "जिस क्षण से मैंने इसके बारे में सुना, ग्लोबल चेस लीग एक शानदार अवसर मालूम हुआ। इसी के साथ मैं हिस्सा लेने के लिए उत्सुक था। न केवल यह एक दिलचस्प फारमेट है, बल्कि एक आइकन खिलाड़ी के रूप में भी, मुझे योगदान करने का मौका मिल रहा है। यह एक रोमांचक अवधारणा है, जो आने वाले वर्षों में शतरंज की दुनिया का चेहरा बदल देगी। मैं सभी खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि जीसीएल में दुनिया भर के खिलाड़ियों की भागीदारी दिखेगी। यहां काफी बड़े चेहरे खेलते नजर आएंगे।”

कार्लसन दुनिया के टॉप रैंक्ड शतरंज खिलाड़ी हैं। पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन और चार बार के विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन- कार्लसन की सर्वोच्च फिडे रेटिंग शतरंज के इतिहास में सर्वोच्च रही है। लीग के साथ जुड़ने को|

लेकर दुनिया के शीर्ष क्रम के शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने कहा, "ग्लोबल चेस लीग ओवर-द-बोर्ड शतरंज में एक शानदार नया इवेंट है। इस तरह का इवेंट पहले कभी नहीं हुआ है। मैं इस अद्वितीय मिक्स्ड टीम फॉर्मेट इवेंट का हिस्सा बनकर खुश हूं। शतरंज दुनिया भर में खेला जाता है, लेकिन इसे दर्शकों के लिए लोकप्रिय खेल के रूप में अन्य प्रमुख खेलों की बराबरी करने की जरूरत है। मुझे आशा है कि जीसीएल इसमें महत्वपूर्ण योगदान देगा। मैं आशा करता हूं कि टीम से मिलना, भारत की रोमांचक नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना और लीग की टीम भावना का आनंद लेना, मेरे लिए काफी रोमांचक होगा।"

सभी टीमें जीसीएल में बिल्कुल अलग तरह के ज्वाइंट टीम फारमेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी होंगे और प्रत्येक टीम में कम से कम दो महिला शतरंज खिलाड़ी जरूर होंगी। प्रतियोगिता में रोमांच लाने के लिए ग्लोबल चेस लीग में पांच और विश्व चैंपियंस प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें विश्व शतरंज चैंपियन डिंग लिरेन, 2021 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन नोदिरबेक अब्दुसातरोव, 2008 ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन लीनियर डोमिंग्वेज़, तीन बार ब्लिट्ज शतरंज विश्व चैंपियन अलेक्जेंडर ग्रिसुक और 2018 विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन डेनियल दुबोव शामिल हैं।

ग्लोबल चेस लीग में कुछ टाप महिला सुपरस्टार भी शामिल होंगी, जिनमें चार बार की महिला विश्व शतरंज चैंपियन और अब तक की दूसरी सबसे अधिक रेटिंग वाली महिला खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर होउ यिफान शामिल हैं। वह शतरंज की विलक्षण प्रतिभा थी, जो 14 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर के खिताब के लिए योग्यता प्राप्त करने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बनी थी। होउ यिफान के साथ ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी, ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली, ग्रैंडमास्टर कैटरीना लाग्नो, ग्रैंडमास्टर एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक, ग्रैंडमास्टर टैन झोंग्यी, ग्रैंडमास्टर नाना डेजग्निडेज़, ग्रैंडमास्टर बेला खोतेनाशविली, ग्रैंडमास्टर नीनो बत्सियाश्विली, ग्रैंडमास्टर इरीना क्रश, इंटरनेशनल मास्टर पोलीना शुवालोवा और रैपिड शतरंज में 2018 यूरोपीय महिला चैंपियन, एलिज़ाबेथ पैहत्ज़ भी इस इवेंट की शोभा बढ़ाएंगी।

चार बार की महिला विश्व शतरंज चैंपियन शतरंज ग्रैंडमास्टर होउ यिफान ने कहा, "ग्लोबल चेस लीग ने पहले ही लोगों के बीच रुचि जगा दी है, और शतरंज के खेल के लिए इस तरह के उत्साह को देखना आश्चर्यजनक है। लीग के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं टेक महिंद्रा और फिडे का आभारी हूं। मैं पहले संस्करण के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता। एक ही टीम में पुरुष और महिला खिलाड़ियों के अपने अद्वितीय मिक्स्ड फारमेट के साथ, निश्चित रूप से इस खेल को नई दिशाओं में ले जाएगा और इसके लिए ऐसे दरवाजे खोलेगा, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। यह लीग दुनिया भर में शतरंज के फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह है।”

इस नामी चैंपियन खिलाड़ियों के अलावा, लीग अलग-अलग देशों की उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मंच प्रदान करेगी, जिससे उन्हें दुनिया में सबसे अच्छे से मुकाबला करने का अवसर मिलेगा। जीसीएल में छह यू21 खिलाड़ी भी खेलेंगे, जिसमें ग्रैंड मास्टर प्रज्ञाननंद आर, रौनक साधवानी और निहाल सरीन की तिकड़ी होगी, जो सरप्राइज पैक बनाएंगे। ग्रैंडमास्टर जोनास बुहल बजेरे, ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंदरोव, शतरंज कौतुक और ग्रैंडमास्टर एंड्री एसिपेंको इस कैटेगरी में खिलाड़ियों की लिस्ट को पूरा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच ने कहा, "टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग में दुनिया भर के शतरंज आइकन, दिग्गज और विश्व चैंपियन शामिल होंगे। हम इसमें खिताब के लिए शतरंज में सबसे बड़े नामों को खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। यह लीग रोमांचकारी शतरंज एक्शन पेश करेगा, जो पहले नहीं देखा गया। हमें विश्वास है कि लीग आधुनिक शतरंज के इकोसिस्टम में एक नए युग की शुरुआत करेगी।”

ऊपर जिन खिलाड़ियों का नाम दिया गया है, उनके अलावा ग्लोबल चेस लीग में शतरंज के कई अन्य सुपरस्टार भी शामिल होंगे। इनमें शतरंज के ग्रैंडमास्टर्स विदित गुजराती, गुकेश डी, अर्जुन एरिगैसी, शाखरियार मामेदयारोव, तैमूर रजाबोव, यी वेई, यू यांग्यी, मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव, रिचर्ड तालमेल, किरिल शेवचेंको, जन-क्रिज़्सटॉफ़ डूडा और सलेम सालाह जैसे नाम शामिल हैं।

ग्लोबल चेस लीग बोर्ड के चेयरपर्सन जगदीश मित्रा ने कहा, "हम उद्घाटन संस्करण के लिए शतरंज में कुछ सबसे बड़े नामों को पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। महान खिलाड़ी होने के अलावा, ये सभी अपने-अपने देशों में और दुनिया भर में खेल के एंबेसडर रहे हैं। उनके साथ, जीसीएल ने शतरंज में एक मिक्स्ड टीम फॉर्मेट की शुरुआत करके शतरंज इको सिस्टम के लिए एक वास्तविक गेम चेंजर बनने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। यह एकमात्र ऐसी लीग है, जिसमें एक ही टीम में सीनियर पुरुष, सीनियर महिला और अंडर-21 खिलाड़ी खेलेंगे। यह लिंग की परवाह किए बिना सभी को समान अवसर प्रदान करने में हमारे विश्वास का एक सच्चा गवाह है। हमें यकीन है कि लीग नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को बढ़ते शतरंज कम्युनिटी में दिलचस्पी लेने के लिए प्रेरित करेगी।”

लीग शतरंज के खेल में टेक्निकल इनोवेशन के लिए मानक भी तय करेगी क्योंकि फिडे और टेक महिंद्रा 5जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी जैसी नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर इंटरैक्टिव प्रौद्योगिकी-सक्षम प्लेटफार्मों (interactive technology-enabled platforms) के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने के लिए नए तरीके तलाश रहे हैं।

Next Story
Share it