Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

एशियन यूथ शतरंज में भारत के 10 साल के माधवेंद्र और 8 वर्ष की चारवी ने जीता स्वर्ण

इस जीत के साथ ही माधवेंद्र को कैंडिडैट मास्टर की उपाधि भी मिल गयी है।

एशियन यूथ शतरंज में भारत के 10 साल के माधवेंद्र और 8 वर्ष की चारवी ने जीता स्वर्ण
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 25 Oct 2022 10:05 AM GMT

एशियन यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जीत हासिल की हैं। इस बार के टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के 10 साल के माधवेन्द्र शर्मा ने अंडर 10 क्लासिकल ,रैपिड और ब्लिट्ज तीनों फॉर्मेट में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। इस जीत के साथ ही माधवेंद्र को अब कैंडिडैट मास्टर की उपाधि भी मिल गयी है।

माधवेंद्र के बाद भारत के लिए कमाल प्रदर्शन अंडर 8 की विश्व चैम्पियन ए चारवी नें किया। चारवी जो विश्व यूथ जीतकर पहले ही महिला कैंडिडैट मास्टर की उपाधि हासिल कर चुकी है उन्होंने अंडर 8 वर्ग में क्लासिकल में 9 राउंड में 7 अंक बनाकर रजत पदक , तो रैपिड और ब्लिट्ज़ में 7 राउंड में स्वर्ण पदक अपने नाम किया हैं। खास बात है कि चारवी विश्व यूथ जीतकर पहले ही महिला कैंडिडैट मास्टर की उपाधि हासिल कर चुकी है।

माधवेंद्र की बात करें तो उन्होंने क्लासिकल में 9 राउंड में 8 अंक , रैपिड में 7 राउंड में 6.5 तो ब्लिट्ज़ में 7 राउंड में 6.5 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किए । बता दें प्रतियोगिता के तीनों फॉर्मेट में खेले गए कुल 23 मुकाबलों में माधवेन्द्र नें 19 मैच जीते और 4 मुक़ाबले ड्रॉ खेलते हुए पराजित रहे हैं।

Next Story
Share it