Begin typing your search above and press return to search.
शतरंज
बैंकॉक रेपिड शतरंज टूर्नामेंट में आठ साल के आर्यवीर ने जीता रजत पदक
आर्यवीर एसएमसीए के छात्र हैं और कोच दुर्गा नागेश गुटुला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हैं।
बैंकॉक रेपिड शतरंज चैंपियनशिप में भारत के आठ साल के आर्यवीर पिट्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर-आठ वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है।
रविवार को हुए मैच में आर्यवीर ने प्रासर्नमित प्लाजा सुखुमवित में संभावित छह में से चार अंक जुटाए। जिस वजह से उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं थाईलैंड के सुथिपोनपेइसार्न प्रोदपिच ने पांच अंक के साथ खिताब अपने नाम करने में सफल हो गए।
गौरतलब है आर्यवीर एसएमसीए के छात्र हैं और कोच दुर्गा नागेश गुटुला के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हैं। फिलहाल वह नयी दिल्ली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं।
रजत पदक जीतने पर आर्यवीर की मां नीशा छाबरिया ने कहा, ''हमें इस जीत पर गर्व है और वह इस चैंपियनशिप में काफी अच्छा खेला और भविष्य में और अधिक जीत दर्ज करने पर नजरें हैं।''
Next Story