शतरंज
ग्रैंड मास्टर अर्जुन और प्रज्ञानंधा जनरेशन कप शतरंज के प्ले ऑफ में पहुंचे
मुकाबले में अर्जुन ने दूसरा तो वहीं प्रज्ञानंधा ने चौथा स्थान हासिल किया।
भारतीय युवा शतरंज युवा ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानंधा ने चैम्पियन चैस टूर के जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज टूर्नामेंट में प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाई हैं। चार दिन चले 15 राउंड रॉबिन मुकाबलो के बाद एक तरफ जहां अर्जुन ने 7 जीत 4 ड्रॉ और 4 हार के साथ 25 अंक बनाकर दूसरा स्थान पर जगह बनाई तो वहीं प्रज्ञानंधा नें 5 जीत ,8 ड्रॉ और 2 हार के साथ 23 अंक बनाकर चौंथा स्थान हासिल किया।
जबकि पहले स्थान की बात करें तो विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें 10 जीत ,4 ड्रॉ और 1 हार के साथ असाधारण 34 अंक बनाकर पहला स्थान पक्का किया।
बता दें प्ले ऑफ में पहुँचने वाले अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के नीमन हंस 24 अंक के साथ तीसरे ,जर्मनी के विन्सेंट केमर 23 अंको के साथ पांचवें ,वियतनाम के लिम ले 22 अंको के साथ छठे तो यूएसए के यो क्रिस्टोफर और लेवोन अरोनियन 21 अंक बनाकर सातवे और आठवे स्थान पर रहे। और क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में कार्लसन अरोनियन से , अर्जुन क्रिस्टोफर से ,नीमन लिम से तो प्रज्ञानंधा विन्सेंट से मुक़ाबला खेलेंगे।