Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम ने जीता दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब

चिताम्बरम ने रिनात जुमाबाएव और फॉर्म में चल रहे हमवतन अर्जुन एरिगैसी पर जीत दर्ज की।

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम ने जीता दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 5 Sep 2022 7:27 AM GMT

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 22वें दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

पूर्व भारतीय राष्ट्रीय चैम्पियन और 13वें वरीय चिताम्बरम को नौ दौर में हार का सामना नहीं करना पड़ा, उन्होंने छह बाजियां जीती और तीन में अंक बांटे। चिताम्बरम ने रिनात जुमाबाएव और फॉर्म में चल रहे हमवतन अर्जुन एरिगैसी पर जीत दर्ज की।

वहीं 22 साल के आर प्रज्ञानंधा ने अंतिम दौर में 9 में से 7.5 के स्कोर के साथ खिताब जीतने के लिए ड्रॉ किया और दूसरा स्थान हासिल किया।

बता दें पांच खिलाड़ियों ने सात अंक जुटाये जिससे वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, इसमें प्रज्ञानंधा के अलावा शीर्ष वरीय एलेक्सांद्र प्रेदके, भारतीय अभिजीत गुप्ता, जयकुमार सामेद शेटे और एस पी सेतुरमन शामिल थे। प्रज्ञानंधा ने लगातार चार जीत दर्ज की लेकिन पांचवें दौर में उन्हें कजाखस्तान के जीएम रिनात जुमाबाएव से हार मिली।

Next Story
Share it