शतरंज
15 वर्षीय सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में कांस्य पदक जीता
सविता ने 11 दौर में आठ अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया
पंद्रह वर्षीय भारतीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने बुधवार को यहां फीडे विश्व रैपिड चैंपियनशिप की महिला स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। चीन की तेन झोंग्यी ने प्लेऑफ में सदुआकासोवा को हराकर खिताब जीता।
सविता को 36वीं वरीयता प्राप्त थी, उन्होंने 11 दौर में आठ अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सविता ने मंगलवार को लगातार चार जीत दर्ज करके चमक बिखेरी थी। पहले आठ दौर के बाद उनके 6.5 अंक थे। नौवें दौर में कजाकिस्तान की झांसाया अब्दुमालिक से हारने से सविता की शीर्ष दो में पहुंचने की संभावना कम हो गई।
उन्होंने 10वें दौर में सिंगापुर की कियान्युन गोंग को हराकर वापसी की और अंतिम दौर में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ खेली।
भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हम्पी, जो दो दिन के मामूली प्रदर्शन के बाद पदक की दौड़ में वापस आई थी, को आठ अंकों के बावजूद छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। हालांकि सविता, हम्पी और दो अन्य आठ अंकों के साथ समाप्त हुईं, लेकिन किशोरी सविता श्री ने बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के आधार पर कांस्य पदक जीता।
महिलाओं के आयोजन में कुल पांच भारतीयों ने भाग लिया।