Begin typing your search above and press return to search.

शतरंज

भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची

भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची
X
By

Press Trust of India

Updated: 13 April 2022 11:27 AM GMT

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ताजा जारी विश्व रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेनजुन को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गयीं हैं। विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी मार्च फीडे रेटिंग के अनुसार चीन की यिफान होऊ से पीछे दूसरे स्थान पर हैं। कोनेरू हम्पी के 2586 ईएलओ अंक हैं जबकि यिफान 2658 ईएलओ अंक से शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं अन्य ग्रैंडमास्टर जी हरिका द्रोणावल्ली नौवीं रैंकिंग पर हैं।

इनके अलावा तमिलनाडु की खिलाड़ी आर वैशाली जूनियर बालिका वर्ग में 10वीं से नौवें स्थान पर पहुंच गयीं है। अगर पुरुष ग्रैंड मास्टरों की बात करें तो पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद विश्व रैंकिंग में 16वें और विदित संतोष गुजराती 22वें स्थान पर काबिज हैं। गुजराती ने पिछले महीने के 26वें स्थान से चार पायदान की छलांग लगायी है। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ओपन रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।

हम्पी ने हाल में अमेरिका में प्रतिष्ठित केर्न्स कप में जीत हासिल की थी। विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी ने एक अन्य भारतीय खिलाड़ी द्रोणावल्ली हरिका को केर्न्स कप शतरंज के नौवें और आखिरी दौर में ड्रा पर रोक कर पिछले दो महीने में अपना दूसरा खिताब हासिल किया। पिछले साल दिसंबर में विश्व रैपिड चैम्पियन बनी हम्पी इस टूर्नामेंट में छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर रही। इस कामयाबी में उन्हें पांच ईएलओ रेटिंग अंक मिलेंगे जिससे उनकी रैंकिंग में सुधर हुआ।

यह भी पढ़ें:मेरी सफलता में परिवार का सबसे ज्यादा योगदान है- कोनेरू हम्पी

भारतीय ग्रैंडमास्टर हम्पी ने जीत के बाद कहा था, ''मैं इतना चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट जीतकर बहुत खुश हूं। इससे मुझे यह भी एहसास होता है कि विश्व रैपिड खिताब जीतना मेरे लिए कोई तुक्का नहीं था।'' बत्तीस साल की इस भारतीय खिलाड़ी को चैम्पियन बनने के लिए आखिरी दौर में सिर्फ ड्रा की जरूरत थी। उन्हें रविवार रात को खेले गये मुकाबले में हरिका के खिलाफ ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इस जीत से हम्पी को पुरस्कार राशि के तौर पर 45,000 डालर मिले। विश्व चैम्पियन वेंजुन जू 5.5 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही। हरिका 4.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रही।

Next Story
Share it