Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

Women's World Boxing Championships: लवलीना बोरगोहेन और साक्षी चौधरी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

लवलीना ने जहां मेक्सिको की वनेसा ओर्टिज को पछाड़ा, वहीं साक्षी ने कजाखस्तान की जजीरा उराबायेवा को मात दी

Lovlina Borgohain and Sakshi Choudhary
X

लवलीना बोरगोहेन और साक्षी चौधरी

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 20 March 2023 7:06 PM GMT

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत जीत से करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। लवलीना के साथ सोमवार को साक्षी चौधरी (52 किग्रा) ने भी 5-0 की दमदार जीत के साथ अंतिम आठ में अपनी जगह सुनिश्चित की। लवलीना ने जहां मेक्सिको की वनेसा ओर्टिज को पछाड़ा, वहीं साक्षी ने कजाखस्तान की जजीरा उराबायेवा को मात दी।

विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना को 75 किग्रा के नये भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने अपना पहला मुकाबला जीतकर पदक की ओर कदम बढ़ाया। वनेसा की लंबाई लवलीना के मुकाबले काफी कम थी। उन्होंने लवलीना को अपने मुक्कों से परेशान करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कई मौकों पर न सिर्फ शानदार बचाव किया बल्कि काउंटर पंच लगाकर अंक भी झटके। उन्होंने इस मुकाबले के बाद कहा, ‘‘यह मेरी पहली बाउट थी, वह मुक्केबाज कद में मुझ से छोटी थी। मैं अपनी रणनीति को बनाये रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। मैं और बेहतर कर सकती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व चैम्पियनशिप में मैं पहली बार इस भार वर्ग में चुनौती पेश कर रही हूं। यह मुश्किल होगा क्योंकि अन्य मुक्केबाज पहले से ही इस भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। हमें देखना होगा कि किस प्रतिद्वंद्वी के साथ कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकती हूं।’’

एशियाई चैम्पियनशिप 2021 की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने अपने कद का पूरा फायदा उठाते हुए विरोधी मुक्केबाज पर जमकर मुक्के बरसाये। उसने उसे जवाबी हमले का मौका नहीं दिया। साक्षी ने कहा भी कि उन्हें कड़े मुकाबले की उम्मीद थी। इसी वजह से वह कोचेज के साथ मिलकर जजीरा के पिछले सात-आठ मुुकाबले देखकर आई थीं। उन्होंने उसी के अनुसार मुकाबले की रणनीति बनाई थी। इस जीत के उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उसने जीत के बाद कहा,‘‘मैंने उम्मीद से बेहतर खेला । वह अच्छी मुक्केबाज है और मुझे लगा कि करीबी मुकाबला होगा लेकिन मैं हावी रही।’’ साक्षी क्वार्टर फाइनल में चीन की वू यू से भिड़ेंगी

भारतीय अभियान को हालांकि प्रीति की हार से झटका लगा। उन्हें करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में प्रीति की जगह को लेकर विवाद हो गया था क्योंकि वह उसने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में खिताब नहीं जीता था। इस 19 साल की खिलाड़ी ने 54 किग्रा वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन पिछले साल की रजत पदक विजेता थाईलैंड की जितपोंग जुटामास से रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पिछले साल 52 भार वर्ग के फाइनल में निकहत जरीन ने हराया था। थाईलैंड की खिलाड़ी ने प्रीति को 4-3 से मात दी।

यह मुकाबला इतना करीबी था कि आखिरी नतीजे के लिए रिव्यू का सहारा लेना पड़ा। प्रीति ने आक्रामक शुरुआत करते हुए मुकाबले में पहले दौर के मुकाबले में 4-1 से बढ़त बनायी लेकिन अगले दो दौर में वह लय बनाये रखने में विफल रही। प्रीति ने कहा, ‘‘मैंने इस बाउट से बहुत कुछ सीखा। मेरी प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत थी। मुझे और मेहनत करने की जरूरत है। मैं पहले दौर में आक्रामक थी और मुझे इसे जारी रखना चाहिए था और मुझे बाउट पर हावी होना चाहिए था।’’

Next Story
Share it