मुक्केबाजी
Women's World Boxing Championships: निकहत और लवलीना के चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
निकहत जरीन और लावलीना बोरगोहन ने अपने शानदार प्रदर्शन से दो और स्वर्ण पदक देश की झोली में डाल दिए हैं।
विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और लावलीना बोरगोहन ने अपने शानदार प्रदर्शन से दो और स्वर्ण पदक देश की झोली में डाल दिए हैं। इससे पहले नीतू और स्वीटी ने स्वर्ण हासिल किया था।
रविवार को हुए मुकाबले में निकहत ने स्वर्ण जीतकर लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया हैं। वहीं लवलीना ने विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण जीता हैं।
भारत की बेटियों की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।
निकहत को दूसरी बार चैंपियन बनने पर प्रधानमंत्री ने कहा, "निकहत एक शानदार चैंपियन हैं, जिन्होंने देश को कई मौके पर गर्व करने का मौका दिया है।"
वहीं लवलीना को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, "इस विश्व चैंपियनशिप में लवलीना ने कमाल का खेला दिखाया है। भारत को उनकी जीत पर गर्व है।"
बता दें 50 किग्रा वर्ग पहली बार हिस्सा ले रही निकहत ने खिताबी मैच में वियतनाम की एनगुएन थि ताम को 5-0 से हराया जबकि दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पारकर को 5 -2 से मात दी।
निकहत और लवलीना के पदक के साथ ही भारत को विश्व चैंपियनशिप में कुल चार स्वर्ण पदक हासिल हुए हैं।