Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

Women’s World Boxing Championships: नीतू, निकहत, लवलीना और स्वीटी ने फाइनल में किया प्रवेश

फाइनल शनिवार और रविवार को होंगे

Women’s World Boxing Championships: नीतू, निकहत, लवलीना और स्वीटी ने फाइनल में किया प्रवेश
X

स्वीटी, लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन और नीतू घनघस

By

Bikash Chand Katoch

Published: 23 March 2023 5:54 PM GMT

स्टार भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघस, निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया और इस तरह मेजबान टीम ने अपना दबदबा कायम रखा।

अपने लगातार तीन मुकाबले आरएससी (रेफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जीतने वाली नीतू (48 किग्रा) ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को मात दी।

भारतीय मुक्केबाज ने बाउट रिव्यू के बाद 5-2 से जीत दर्ज की। नीतू को पिछली विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने इस बार खुद को बेहतरीन तरीके से साबित किया।

तीनों राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बाल्किबेकोवा ने नीतू के खिलाफ बाउट के दौरान खुद को मुकाबले में बनाए रखा और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहतर दिखीं। उन्होंने चतुराई से सटीक मुक्के मारे और पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना गजब का धैर्य दिखाया।

नीतू अब शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्से खान अल्तांसेटसेग के खिलाफ खेलेंगी।

नीतू के कड़े मुकाबले के बाद निकहत (50 किग्रा) के लिए आज का दिन काफी सही था और उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को हरा दिया।

भारतीय मुक्केबाज इसके साथ ही लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने के और करीब पहुंच गई जब उन्होंने 5-0 से एकतरफा जीत हासिल कर ली। अपने खेल में शीर्ष पर होने के कारण 26 वर्षीय स्टार मुक्केबाज ने अपनी तेज गति और शानदार ताकत का उपयोग करते हुए बाउट को शुरू से ही अपने नियंत्रण में रखा।

उन्होंने अगले कुछ राउंड में अपना संयम बनाए रखा और वह बाउट में हावी रही। निकहत ने अपने कोलंबियाई प्रतिद्वंद्वी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज कर ली। निकहत अब रविवार को फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम से भिड़ेंगी।

बाद में दिन में, दो उच्च श्रेणी के मुक्केबाजों के बीच संघर्ष हुआ, टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना (75 किग्रा) चीन की 2018 विश्व चैंपियन ली कियान को 4-1 से हराकर अपने पहले विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचीं। मुक्केबाजी की समीक्षा की गई। बाउट आगे-पीछे होती रही और असम की मुक्केबाज ने पहले दौर में 3-2 से जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन उनकी चीनी प्रतिद्वंद्वी ने वापसी करते हुए दूसरे दौर में 2-3 से जीत दर्ज की।

दोनों मुक्केबाजों के बीच जोरदार घूसों की बरसात हुई, पर 25 वर्षीय भारतीय ने प्रभावशाली ढंग से गियर बदले और अंतिम दौर में सर्वोच्च आक्रमणकारी प्रदर्शन के साथ जीत को सील कर दिया। लवलीना रविवार को फाइनल में दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर से भिड़ेंगी।

तीन बार की एशियाई पदक विजेता स्वीटी (81 किग्रा) ने सेमीफाइनल में भारत के दबदबे को जारी रखते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए बाउट की समीक्षा के बाद आस्ट्रेलिया की एमा-सुए ग्रीनट्री को अंकों के आधार पर 4-3 से हराया। हिसार की तेजतर्रार मुक्केबाज ने अपने बेहतरीन आक्रमण के दम पर अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़े मुकाबले में जीत दिलाने के लिए अपने विशाल अनुभव और ताकत का इस्तेमाल किया। अब वह शनिवार को फाइनल में 2018 विश्व चैम्पियन चीन की वांग लीना से भिड़ेंगी।

इस बीच, टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इटली की इरमा टेस्टा (57 किग्रा) ने फ्रांस की जिदानी अमीना के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज कर लगातार दूसरे विश्व चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश किया। इतालवी खिलाड़ी का सामना कजाकिस्तान की करीना इब्रागिमोवा से होगा जिन्होंने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियन चीनी ताइपे की लिन-यू टिंग को हराया था।

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ब्राज़ील (60 किग्रा) की बीट्रीज़ इस्मिन फ़ेरेरा ने भी 2018 के एशियाई खेलों के चैंपियन दक्षिण कोरिया की ओह येओन्जी को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में 65 देशों की कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाज भाग ले रही हैं। ये मुक्केबाज 12 अलग-अलग भार वर्गों में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं।

Next Story
Share it