मुक्केबाजी
Women's World Boxing Championships: चैंपियनशिप में निकहत जरीन को करना होगा कड़ी चुनौतियों का सामना
निकहत अंतिम-64 दौर में अजरबैजान की अनाखा नीम इस्माइला के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।
भारत में गुरुवार से शुरू हो रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन को लाइट फ्लाईवेट (50 किग्रा) वर्ग में गैर वरीयता प्राप्त होने के कारण बुधवार को चुनौतीपूर्ण ड्रा मिला।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत अंतिम-64 दौर में अजरबैजान की अनाखा नीम इस्माइला के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। इसके बाद वह रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता जापान की त्सुकी से अपने खिताब के लिए भिड़ती नजर आएंगी।
निकहत के अलावा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में लवलीना का सामना मेक्सिको की वनेसा ऑर्टिज से होगा। वहीं स्वीटी बूरा (81 किग्रा) बाई मिलने के बाद अंतिम-आठ में प्रवेश कर पदक हासिल करने से बस एक कदम दूर होंगी।
इनके अलावा जैस्मिन लम्बोरिया को भी कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा। 60 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उन्हें रियो ओलंपिक चैंपियन फ्रांस की एस्टेले मोसली के खिलाफ होने की उम्मीद है।
हालाकि भारत की अन्य मुक्केबाज नीतू घणघस (48 किग्रा), साक्षी चौधरी (52 किग्रा), मनीषा मौन (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा), मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा), श्रुति यादव (70 किग्रा) और नूपुर श्योराण (81 किग्रा से अधिक) के शुरुआती मुकाबले आसान होगी।
बता दें आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आगाज दिल्ली में बुधवार को शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस मौके पर टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर और दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम भी ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर के साथ मौजूद रहीं।