मुक्केबाजी
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू ने डेब्यू में किया धमाकेदार प्रदर्शन
नीतू ने चैंपियनशिप के अंतिम 16 में बनाई जगह
तुर्की की इस्तांबुल में चल रही महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज़ों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय मुक्केबाज लवलीना के बाद अब युवा मुक्केबाज नीतू ने भी धामकेदार प्रदर्शन किया है। नीतू ने 48 किग्रा वर्ग में अपने डेब्यू मुक़ाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया और रोमानिया की अनुभवी स्टेलयुटा डुटा को 5-0 से हराकर अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली।
डुटा शुरुआत से ही आक्रामक हमला करना शुरू कर दिए। लेकिन नीतू ने जबरदस्त वापसी की और उनके ऊपर एकदम से हावी हो गयी। जिसके बाद नीतू ने डूटा को कोई मौका नहीं दिया और पहला राउंड अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे और तीसरे दौर में भी नीतू ने अपना आक्रमण जारी रखा और डूटा को 5-0 से परास्त कर दिया। भारत की दो दिन में यह दूसरी जीत है। पहले दिन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने जीत हासिल की थी।
अब शनिवार को अंतिम-16 दौर के मैच में नीतू का सामना स्पेन की लोपेज डेल अर्बोल मार्टा से होगा। लोपेज ने पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थी थू नी को 5-0 से हराया। वही बुधवार को भारत के अन्य मुक्केबाज भी रिंग में उतरेंगे। जहां मनीषा (57 किग्रा), परवीन (63 किग्रा) और स्वीटी (75 किग्रा) भी प्रतियोगिता के तीसरे दिन चुनौती पेश करेंगी।