Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

Women’s World Boxing Championships: जैसमीन, शशि आगे बढ़ी, श्रुति हारकर बाहर

मंजू और नीतू शनिवार से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी

Sashi Chopra Boxing
X

 शशि चोपड़ा (लाल पौशाक में)

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 17 March 2023 5:39 PM GMT

2022 के राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैसमीन लंबोरिया और शशि चोपड़ा ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।

भारत की सबसे कुशल युवा मुक्केबाज़ों में से एक, जैसमीन ने 60 किग्रा के राउंड ऑफ़ 32 बाउट में तंजानिया की न्यामबेगा बीट्राइस एम्ब्रोस के खिलाफ रेफरी स्टॉपिंग द कॉन्टेस्ट्स (आरएससी) जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हरियाणा की 21 वर्षीय मुक्केबाज़ ने 90 सेकंड में ही जीत दर्ज की। उनके घूंसे इतने दमदार थे कि तंजानिया की मुक्केबाज संभल ही नहीं सकी।

टूर्नामेंट की सबसे तेज जीत में से एक के बाद, जैसमीन अगले दौर में ताजिकिस्तान की समदोवा मिजगोना से भिड़ेंगी।

जैसमीन की तरह, शशि ने भी 63 किग्रा वर्ग में केन्या की मवांगी तेरेसिया को 5-0 से हराकर एक प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अपने सर्वश्रेष्ठ आक्रमण के कारण, भारतीय अपने प्रतिद्वंद्वी के लिए बहुत मजबूत साबित हुई और उसने अपने कुशल प्रहारों और कड़े बचाव का उपयोग करके बाउट को आराम से जीत लिया। वह राउंड ऑफ़ 16 में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जापान की कीटो माई से भिड़ेंगी।

इस बीच, 70 किग्रा वर्ग में श्रुति यादव चीन की झोउ पैन से 0-5 से हार गईं।

आज के दिन का सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ, जब चीन की वेन लू यांग ने 60 किग्रा वर्ग में सर्वसम्मत निर्णय से शानदार जीत के साथ 2016 विश्व चैंपियन इटली की एलेसिया मेसियानो को हरा दिया, जिन्होंने 2014 और 2022 संस्करण में भी कांस्य पदक जीता था। चीनी मुक्केबाज, जिन्होंने हाल ही में 74वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में रजत पदक जीता था, ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देने और 16 के राउंड में आगे बढ़ने के लिए अपार आत्मविश्वास और स्मार्ट तकनीक का प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया के 2018 एशियाई खेलों के चैंपियन ओह येओन्जी (60 किग्रा) और पांच बार के विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता तुर्की के एलिफ गुनेरी (75 किग्रा) ने अपने-अपने मुकाबलों में विपरीत जीत दर्ज की। जहां दक्षिण कोरियाई ने मैक्सिको के एस्मेराल्डा फाल्कन को 5-0 से आसानी से मात दी, वहीं तुर्की के मुक्केबाज को बाउट की समीक्षा के बाद थाईलैंड के बाइसन मैनिकॉन को 5-2 से हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दो भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघास (48 किग्रा) और मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा) शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। 2020 टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ब्राजील की बीट्रीज़ सोरेस और पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अल्जीरिया की इमाने खलीफ़ भी 66 किग्रा वर्ग में एक्शन में होंगी।

चल रहे कार्यक्रम में 12 भार वर्ग में खिताब के लिए लड़ रहे 65 देशों के कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 324 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। टूर्नामेंट में 20 करोड़ रूपए का विशाल पुरस्कार पूल है।

Next Story
Share it