Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

Women's World Boxing Championships: विश्व चैंपियनशिप में हुआ बड़ा झोल, भारत की हेमलता बनी नेपाल की अंजनी

इस मामले में इंटरनेशनल बॉक्सिंग असोसिएशन ने जांच शुरू कर दी है।

Womens World Boxing Championships: विश्व चैंपियनशिप में हुआ बड़ा झोल, भारत की हेमलता बनी नेपाल की अंजनी
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 19 March 2023 8:45 AM GMT

दिल्ली में चल रहीं विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बड़ी गड़बड़ का मामला सामने आया हैं। दरअसल, भारत की एक मुक्केबाज नाम बदलकर नेपाल की तरह से रिंग में उतरी।

अंजनी तेली, जिनका असली नाम बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पंजीकरण (नंबर बीएक्स 5029) के साथ हेमलता है, 2021 में दिल्ली राज्य महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता थी। उसी साल हेमलता ने 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक हरियाणा के हिसार में एलीट महिलाओं की नेशनल बॉक्सिंग में भी हिस्सा लिया था, जहां वह पूजा बिश्नोई से हारी थी।

अभी हेमलता नाम बदलकर अंजनी बनकर चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही हैं। जिसके चलते इस मामले में इंटरनेशनल बॉक्सिंग असोसिएशन ने जांच शुरू कर दी है।

बता दें विश्व चैंपियनशिप में हेमलता उर्फ अंजनी ने नेपाल के लिए पहली बाउट जीतने के बाद इतिहास रच दिया। उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य की मिगुएलिना गार्सिया को 4-3 के अंतर से हराया। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ इस विशेष मामले की जांच कर रहा है।

बीएफआई ने बताया, "यह मामला हमारे संज्ञान में लाया गया था और हमने कार्रवाई करने के लिए आज एक ईमेल से आईबीए स्पोर्ट के संज्ञान में लाया है।"

गौरतलब आईबीए के नियम अनुसार, एक मुक्केबाज जिसने किसी भी आईबीए या आईबीए-स्वीकृत प्रतियोगिता में एक देश का प्रतिनिधित्व किया है और जो किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है, जिसके पास उसकी राष्ट्रीयता है तो वह कर सकता है। लेकिन इस दौरान उसे कम से कम तीन साल का कूलिंग पीरियड झेलना होगा। यानी इस दौरान वह किसी भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बदले हुए देश की ओर से मुक्केबाज़ी नहीं कर पाएगा।

सूत्रों के मुताबिक आईबीए स्पोर्ट के अलावा, वर्ल्ड में मौजूद प्रोफेसर रिचर्ड मैकलेरन की ऑनसाइट टीम शायद इस मुद्दे की जांच करेगी। खेल के भीतर वित्तीय मिसमैनेजमेंट और भ्रष्टाचार की जांच के लिए आईबीए की ओर से मैकलेरन समिति का गठन किया गया था।

Next Story
Share it