Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

Women's World Boxing Championships:विश्व चैंपियन बनी नीतू और स्वीटी को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

शनिवार को हुए मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

Womens World Boxing Championships:विश्व चैंपियन बनी नीतू और स्वीटी को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 26 March 2023 7:35 AM GMT

भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघस और स्वीटी बूरा ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी हैं।

नीतू को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीतू घनघस को बधाई। भारत उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि से प्रफुल्लित है।”

वहीं स्वीटी की कामयाबी पर प्रधानमंत्री ने लिखा, "स्वीटी बूरा द्वारा असाधारण प्रदर्शन, महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन पर गर्व है। उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी।"

बता दें स्वर्ण पदक मैच में नीतू ने 48 किग्रा भारवर्ग में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर जीत पाई। जबकि स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग (81 किलोग्राम) में चीन की वांग लिना को धूल चटाते हुए 4-3 से जीत अपने हिस्से कर ली।

Next Story
Share it