मुक्केबाजी
भारत में अगले साल होगा महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन
पिछली महिला विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने तीन पदक हासिल किए थे जिसमें निकहत जरीन का स्वर्ण पदक शामिल है
अगले साल यानी कि 2023 में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन भारत में होने जा रहा हैं। यह तीसरी बार है जब महिला चैंपियनशिप भारत में आयोजित होने जा रही हैं। इससे पहले 2006 और 2018 में दिल्ली में इसे करवाया गया था। पिछली महिला विश्व चैम्पियनशिप में भारत ने तीन पदक हासिल किए थे जिसमें निकहत जरीन का स्वर्ण पदक शामिल है।
हालाकि दो साल पहले जरूरी फीस जमा नहीं करने की वजह से भारत से पुरूष विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी छीन ली गई थी। और यही वजह से है कि भारत में कभी भी पुरुष विश्व चैंपियनशिप का आयोजन नही हो सका है।
बता दें अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलोव भारत के पहले दौरे पर हैं और उनकी यात्रा के ही दौरान टूर्नामेंट की तारीखें तय की जाएंगी, फिलहाल के लिए यह खबर है कि टूर्नामेंट जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जा सकता है।
आयोजन को लेकर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कलीता ने कहा, "हमें महिला विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है और अब मार्च के आखिर में और अप्रैल के पहले सप्ताह में इसका आयोजन करेंगे।"