मुक्केबाजी
दिल्ली में 15 मार्च से होगा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन
यह तीसरी बार है जब भारत विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का मेजबान देश बना हैं।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आगाज अगले साल 15 से 31 मार्च के बीच होना है, जिसकी मेजबानी भारत को सौंपी गई हैं। यह तीसरी बार है जब भारत विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का मेजबान देश बना हैं। इससे पहले भारत ने 2001, 2006 और 2018 में मेजबानी करी हैं।
दिल्ली में होने वाले टूर्नामेंट की जानकारी पिछले महीने में दी गई थी। इस मामले में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।
विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ''2023 की दुनिया की सबसे बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में से एक की उलटी गिनती अब शुरू हो रही है। विश्व चैंपियनशिप भारतीय मुक्केबाजी की अद्वितीय साख का प्रमाण है और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की तरफ से हम एक शानदार अनुभव देने के लिए तैयार हैं।''
उन्होंने कहा, ''आईबीए टीम की साझेदारी के साथ हमें विश्वास है कि विश्व चैंपियनशिप विश्व स्तर पर मुक्केबाजी को बढ़ावा देने में मदद करेगी।''
गौरतलब है कि भारत को कभी पुरुषों के विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला हैं।
बता दें प्रतियोगिता में 12 भार वर्गों की स्पर्धा होगी। इसमें 48 किग्रा, 50 किग्रा, 52 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63 किग्रा, 66 किग्रा, 70 किग्रा, 75 किग्रा, 81 किग्रा और 81 किग्रा से अधिक का भार वर्ग शामिल है।