मुक्केबाजी
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अनामिका ने बनाई प्री क्वार्टर फाइनल में जगह
अनामिका ने अपने डेब्यू मैच में रोमानिया की यूजेनिया एंजेल को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की
तुर्की के इस्तानबुल में चल रही विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। लवलीना नीतू के बाद अब अनामिका ने चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाया और अपने डेब्यू मैच में रोमानिया की यूजेनिया एंजेल को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मुकाबले के पहले दौर की शुरुआत से ही दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर तेजी से मुक्के बरसाने शुरू कर दिए और दोनों ने एक दूसरे पर लगातार कई हमले बोले। लेकिन इस दौरान भारतीय मुक्केबाज अनामिका ने अपनी सूझबूझ और आक्रमण से पहला दौर अपने नाम किया।
इसके बाद दूसरे दौर में भी अनामिका ने अपने विरोधी मुक्केबाज पर दबाव बनाए रखा। और अंत में सभी जजों की सर्वसम्मति से मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ अनामिका ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की। जहां अब अनामिका का सामना रविवार को विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता आस्ट्रेलिया की क्रिस्टी ली हैरिस से होगा।
इनके अलावा आज चैंपियनशिप में आज भारत की पूजा हंगरी की तिमिया नेगी से भिड़ेंगी, जबकि लवलीना फेयर चांस टीम की सिंडी नगाम्बा से भिड़ेंगी। लवलीना ने सोमवार को पहले दौर में पूर्व विश्व चैंपियन चेन निएन-चिन को हराया था।
आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का पिछला संस्करण 2019 में रूस में आयोजित किया गया था। उस समय भारतीय मुक्केबाजों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे। भारतीय खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप के 11 संस्करणों में अब तक नौ स्वर्ण, आठ रजत और 19 कांस्य सहित 36 पदक हासिल किए है। रूस (60) और चीन (50) के बाद के नाम सबसे अधिक पदक हैं।