Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

डब्ल्यूबीसी एशिया विजेता नीरज गोयत मैक्सिको के जोस जेपेडा से भिड़ेंगे

तीन बार के डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब विजेता गोयत 2013 में पेशेवर बने थे

neeraj goyat boxing
X

 नीरज गोयत

By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 March 2023 5:21 PM GMT

भारत के मुक्केबाज नीरज गोयत 25 मार्च को मैक्सिको में स्थानीय खिलाड़ी जोस जेपेडा के खिलाफ मुकाबले से पेशेवर मुक्केबाजी में वापसी करेंगे जिसमें 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे।

पिछले दो वर्ष गोयत के लिए आसान नहीं रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट, जो पूर्व विश्व चैंपियन आमिर खान के खिलाफ 2019 में होनी थी, को नीरज की दुर्घटना के कारण रद्द करना पड़ा था। गोयत की आखिरी लड़ाई बैंकाक में रचता खौफीमे के खिलाफ थी जिसे उन्होंने नॉक आउट में जीता था

तीन बार के डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब विजेता गोयत 2013 में पेशेवर बने थे। उन्होंने अब तक 22 मुकाबले लड़े हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड 17 जीत, 3 हार और 2 ड्रॉ है। उन्होंने सात मुकाबले नाकआउट में जीते हैं। वह डब्ल्यूबीसी विश्व रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं और उन्होंने 2017 में डब्ल्यूबीसी एशिया द्वारा 'ऑनरेरी बॉक्सर ऑफ द ईयर' जीता है।। उनके प्रतिद्वंद्वी जेपेडा पेशेवर मुक्केबाजी की दुनिया के दिग्गजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 40 मुकाबलों में 35 जीत हासिल की हैं, जिनमें 27 नॉकआउट हैं।

गोयत ने में कहा, ‘‘जब मैंने पहली बार चीन में डब्ल्यूबीए विश्व चैंपियन झू कैन को हराया था, तब भी मेरा उद्देश्य भारतीय मुक्केबाजों के स्तर को बढ़ाना और उन्हें यह बताना था कि इस स्तर पर जीत संभव है। मैं भारत में पेशेवर मुक्केबाजों के भविष्य के लिए प्रेरणा और मार्ग प्रशस्त करने की उम्मीद करता हूं।’’

गोयत ने आगे कहा, "मैं भारत का एकमात्र मुक्केबाज हूं जिसने 5-6 मैक्सिकन मुक्केबाजों से मुकाबला किया है क्योंकि उन्हें दुनिया में सबसे क्रूर माना जाता है। यह सीखने का अवसर भी है और जोस का रिकॉर्ड बहुत कुछ बोलता है, वह अतीत में डब्ल्यूबीसी वर्ल्ड चैंपियन रह चुका है। फाइट का आयोजन गोल्डन बॉय द्वारा किया जा रहा है जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेशेवर बॉक्सिंग प्रमोटर है और मैं जोस को हराने के लिए उत्सुक हूं।"

Next Story
Share it