मुक्केबाजी
Watch Video: मुक्केबाज निकहत जरीन का पूरा हुआ सपना, सलमान खान के साथ इस गाने पर किया डांस
चैंपियन मुक्केबाज ने न सिर्फ सलमान से मुलाकात की बल्कि उनके साथ उनकी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के टाइटल सॉन्ग पर डांस भी किया।
भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां विश्व चैंपियन निकहत अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ उनके ही गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
दरअसल, निकहत सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। निकहत का सलमान से मिलना एक बड़ा सपना था, जो कि अब पूरा हो चुका है, चैंपियन मुक्केबाज ने न सिर्फ सलमान से मुलाकात की बल्कि उनके साथ उनकी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के टाइटल सॉन्ग पर डांस भी किया। निकहत के साथ सलामन ने भी इस दौरान उनका पूरा साथ दिया, और 'साथिया तुने क्या किया' गाने पर डांस किया।
निकहत ने सलमान के साथ अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि, "आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।"
सोशल मीडिया पर लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। निकहत ने अपने इंटरव्यू में काफी बार जिक्र किया है कि वह सलमान खान की कितनी बड़ी दीवानी है। एक इंटरव्यू में निकहत ने सलमान खान को अपनी जान तक बताया था। एक सवाल में जवाब ने भारतीय मुक्केबाज ने कहा था कि, "सलमान खान भाईजान आपके होंगे, मगर मेरी तो वो जान हैं।" उनका ये बयान काफी चर्चा में रहा था।