मुक्केबाजी
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ नजर आयेंगे मुक्केबाज विजेंदर सिंह
सलमान खान ने अपनी आने वाली नई फिल्म में विजेंदर के होने की खबर अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताई।
भारतीय दिग्गज मुक्केबाज विजेंदर सिंह बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान के साथ उनकी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सलमान खान ने अपनी आने वाली नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में विजेंदर के होने की खबर अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताई। उनकी यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
विजेंदर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जो कि 29 अक्टूबर को होता है, सलमान खान अपने इंस्टा अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए विजेंदर को जन्मदिन की बधाई थी और फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में उनका स्वागत भी किया।
सोशल मीडिया पर शेयर इस तस्वीर में सलमान के साथ फिल्म की कास्ट भी नजर आ रही है, जिसमें डांसर कोरियोग्राफर राघव जुयाल भी दिख रहे हैं। सलमान खान के शेयर करते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
बता दें, इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े और दग्गुबाती वेंकटेश भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।