Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

निकहत के ओलंपिक प्रशिक्षण के लिए दो करोड़ रुपये देगी तेलंगाना सरकार

मुख्यमंत्री ने निकहत को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद उम्मीद जताई कि वह अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाएंगी

निकहत के ओलंपिक प्रशिक्षण के लिए दो करोड़ रुपये देगी तेलंगाना सरकार
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 18 May 2023 6:39 PM GMT

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन के ओलंपिक अभियान को ध्यान में रखते हुए कोचिंग और प्रशिक्षण के लिए दो करोड़ रुपये देगी।

मुख्यमंत्री ने निकहत को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद उम्मीद जताई कि वह अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाएंगी। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि निकहत जरीन भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करती रहें।

गुरुवार को सीएम सचिवालय में निकहत जरीन ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हे किसी भी तरह की जरूरत हो तो वह राज्य सरकार को बता सकती हैं। राज्य सरकार उन्हें प्रशिक्षण, कोचिंग, परिवहन का खर्च जैसे सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे संबंधित सभी खर्चों के लिए मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस दौरान मुख्य सचिव शांति कुमारी को इस दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री की निकहत जरीन से मुलाकात के वक्त खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़, मंत्री महमूद अली, प्रशांत रेड्डी, मल्लार रेड्डी, एमएलसी मधुसूदनचारी, विधायक गुव्वला बलाराजू, बालका सुमन, विट्ठल रेड्डी, सीएमओ सचिव भूपाल रेड्डी, खेल सचिव संदीप सुल्तानिया और अन्य लोग भी यहां मौजूद रहे।

Next Story
Share it