मुक्केबाजी
विश्व चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों से पीएम ने की भेंट
निकहत ने पीएम के साथ अपनी फोटो भी साझा की
तुर्की के इस्तानबुल में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 56 किग्रा में विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। निकहत के साथ परवीन हुड्डा और मनीषा मौन ने भी पीएम से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तीनों से काफी देर तक बात की। निकहत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फोटो भी शेयर की। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली और टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिया।
देश के लिए विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली तीनों मुक्केबाजों ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। निकहत ने पीएम को अपना स्वर्ण पदक दिखाया। उन्होंने हाथ में पदक लेकर पीएम के साथ सेल्फी भी ली। पीएम ने तीनों बॉक्सरों की टी शर्ट पर अपने ऑटोग्राफ भी दिए। निकहत ने पीएम से मुलाकात पर आभार का ट्वीट किया।
निकहत ने पीएम के साथ अपनी फोटो भी साझा की। वहीं मनीषा ने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने भी इस मुलाकात के लिए पीएम का आभार जताया।