Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप

सोशल मीडिया पर किया आरोपों का खुलासा

Lovlina Borgohain boxing
X

लवलीना बोरगोहेन

By

Amit Rajput

Published: 25 July 2022 3:00 PM GMT

28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के पहले सोमवार को भारत की ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इन आरोपों का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया। जहां उन्होंने अपने एक नोट के माध्यम से अपनी आपबीती सभी के साझा की। उनके इस नोट के बाद पूरे भारतीय खेल जगत में सभी को एक झटका सा लगा है।

लवलीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर यह आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत प्रताड़ना हो रही है। हर बार मैं और मेरे कोचेस जिन्होंने मुझे ओलंपिक्स में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटाकर मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस और कॉम्पटिशन में मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। इनमें से एक कोच संध्या गुरुंग जी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे दोनों कोचेस को कैम्प में भी ट्रेनिंग के लिए हज़ार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देरी से शामिल किया जाता है। मुझे इस ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती है और मानसिक प्रताड़ना तो होती ही है। अभी मेरी कोच संध्या गुरुंग जी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं। उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरी ट्रेनिंग प्रोसेस गेम के ठीक आठ दिन पहले रुक गई है।

इसके साथ ही लवलीव बोरगोहन ने कहा कि मेरे दूसरे कोच को भी भारत वापस भेज दिया गया है। मेरी इतनी अनुरोध करने के बाद भी ये हुआ है इससे मुझे बहुत ज्यादा मानसिक प्रताड़ना हुई। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं गेम पर कैसे फोकस करूं और इसके चलते मेरा पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप भी खराब हुआ है। इस राजनीति के चलते मैं कॉमनवेल्थ गेम्स खराब नहीं करना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैं मेरे देश के लिए इस राजनीति को तोड़कर मेडल ले पाऊं। जय हिंद

Next Story
Share it