मुक्केबाजी
विश्व चैंपियन निकहत ने मैरीकाॅम के साथ शेयर की तस्वीर, दोनों के बीच खत्म हुई 3 साल की अनबन
मैरी काॅम विश्व चैंपियनिशप में देश के लिए 6 पदक जीत चुकी हैं
पिछले दिनों तुर्की के इस्तानबुल में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में देश के लिए निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता था। वें देश के लिए चार साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनी थी। अब इन दिनों निकहत की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। निकहत की यह फोटो भारत की दिग्गज मुक्केबाज मैरी काॅम के साथ की है। उन्होंने मैरीकाॅम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कोई जीत आपके आदर्श के आशीर्वाद के बिना पूरी नहीं है। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
साल 2019 में हुआ था विवाद
वहीं आपको बता दें कि मैरी काॅम और निकहत जरीन के रिश्ते काफी दिनों से तल्ख थे। साथ ही दोनों खिलाड़ियों के बीच साल 2019 में ओलंपिक ट्रायल के दौरान अनबन भी हो गई थी। जिसके दौरान निकहत जरीन ने मैरी काॅम पर हमला बोलते हुए कहा था कि बचपन से ही मैरी कॉम मेरे लिए बड़ी प्रेरणा रही हैं। इस प्रेरणा के साथ सबसे बड़ा न्याय यही होगा कि मैं उनके जैसी बड़ी बॉक्सर बनूं। मैरी कॉम इस खेल में इतनी बड़ी दिग्गज हैं, उन्हें किसी मैच से बचने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें खुद को ओलंपिक क्वालीफिकेशन से बचाने की जरूरत है।
लेकिन इस तस्वीर के बाद लग रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन खत्म हो गई है। निकहत के तस्वीर शेयर करने के पहले जब निहकत ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था तब भी मैरी काॅम ने उन्हें बधाई दी थी। जिसके बाद से ही लगा था कि दोनों के रिश्तों में अब सुधार आ गया है। वहीं आपको बता दें कि मैरी काॅम विश्व चैंपियनिशप में देश के लिए 6 पदक जीत चुकी हैं।