मुक्केबाजी
महिला विश्व चैंपियनशिप में चोट के कारण हिस्सा नहीं लेंगी स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम
विश्व चैंपियनशिप में कुल आठ पदक जीतने वाली 40 वर्षीय ने चोट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें किस प्रकार की चोट लगी है।
भारतीय स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम इस साल होने वाली आइबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में खेलती नजर नहीं आएंगी। दरअसल, मैरीकॉम को चोट लग गई है जिस कारण वह चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इस बात की जानकारी खुद मैरी ने दी।
मैरी कॉम ने कहा, "मैं चोट के कारण आइबीए महिला विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगी। मैं इससे जल्दी उबरने की कोशिश कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि इस चैंपियनशिप से हमें और भी चैपियन मिलेंगे। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देती हूं।"
उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप को 1 मई से 14 मई के बीच कराया जाना हैं। खास बात है कि मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज हैं। दिग्गज मुक्केबाज छह बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
बता दें विश्व चैंपियनशिप में कुल आठ पदक जीतने वाली 40 वर्षीय ने चोट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें किस प्रकार की चोट लगी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रही हैं।
इससे पहले अपनी घुटने की चोट के कारण मैरी कॉम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा नहीं ले पाई थी।