Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

मैरी कोम आईओए एथलीट आयोग की अध्यक्ष चुनी गयी

Mary Kom IOA
X

मैरी कोम

By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 Nov 2022 3:37 PM GMT

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एथलीट आयोग ने मंगलवार को सर्वसम्मति से छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकोम को अध्यक्ष और ओलंपियन तथा राष्ट्रमंडल खेलों के 2022 के कई पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उपाध्यक्ष चुना। यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपा।

आयोग ने 10 दिसंबर को होने वाले भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी परिषद के चुनाव के लिए ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग और ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाली पीवी सिंधू को भी आयोग के उम्मीदवार के रूप में नामित किया। आईओए की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग के 10 सदस्यों की सूची की घोषणा सोमवार को नई दिल्ली में निर्वाचन अधिकारी (आरओ) उमेश सिन्हा ने जारी की।

आईओए की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, सूची में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और पद्म विभूषण मुक्केबाज मैरी कॉम, डबल ओलंपिक पदक विजेता और पद्म भूषण पुरस्कार विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक पदक विजेता और पद्म श्री निशानेबाज गगन नारंग, ओलंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, पद्म श्री टीटी खिलाड़ी अचंता शरत कमल, ओलंपियन और एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता पद्म श्री रोवर बजरंग लाल, खेल रत्न पुरस्कार विजेता और ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, खेल रत्न पुरस्कार विजेता और ओलंपियन रानी रामपाल, एशियाई कप स्वर्ण विजेता और ओलंपियन शिव केशवन, ओलंपियन और राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन अवार्डी भवानी देवी और एथलिटओम प्रकाश करनाना ने निर्विरोध एथलीट आयोग में जगह बनाई है।

निर्वाचित सदस्यों को अपने में से एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष का चुनाव करना था। दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं। सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं।

Next Story
Share it