Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के 7 मुक्केबाज़ों ने फाइनल में बनाई जगह

चैंपियनशिप में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपड़े और अभिवर्धन शर्मा का दबदबा जारी है

Youth National Boxing Championship
X

युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

By

Amit Rajput

Published: 11 July 2022 5:10 PM GMT

पांचवी युवा पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन देविका घोरपड़े और अभिवर्धन शर्मा का दबदबा जारी है। उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही इन दोनों के अलावा महाराष्ट्र के पांच अन्य मुक्केबाज़ों ने भी फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा की महिला टीम और सर्विसेज स्पोर्ट्स नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) की पुरुष टीम ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और प्रत्येक के 11 मुक्केबाज फाइनल में पहुंचे।

प्रतियोगिता में सोमवार को 52 किग्रा वर्ग में देविका घोरपड़े ने अपना शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र के लिए शानदार शुरुआत की। उन्होंने पंजाब की कुलदीप कौर के खिलाफ सकारात्मक इरादे से मुकाबला शुरू किया। देविका के जोरदार हमलों ने रेफरी को दूसरे दौर में प्रतियोगिता को रोकने और उसके पक्ष में परिणाम देने के लिए मजबूर किया। फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की अंजलि से होगा। वही पुरुष वर्ग में 92 किलो वर्ग में महाराष्ट्र के अभिवर्धन ने उत्तर प्रदेश के ऋषभ पांडे को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। फाइनल में उनका सामना एशियाई जूनियर चैंपियन हरियाणा के भरत जून से होगा।

वही फाइनल में पहुंचने वाले महाराष्ट्र के अन्य पुरुष मुक्केबाज उस्मान अंसारी (51 किग्रा) थे, जिन्होंने उत्तराखंड के विश्वास मेहरा को 5-0 से हराया। फाइनल में उनका सामना एसएससीबी के जदुमणि मंडेंगबम से होगा। शरवरी कल्याणकर (75 किग्रा), नसवीरा मुजावर (81 किग्रा) और कंचन सुरांसे (81 किग्रा) फाइनल में प्रवेश करने वाली महाराष्ट्र की अन्य महिला मुक्केबाज थीं। स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका सामना क्रमश: हरियाणा की मुस्कान, प्रांजल और कीर्ति से होगा।

उनके अलावा दिल्ली की संजना (48 किग्रा) और शिवानी (70 किग्रा) ने भी हिमाचल प्रदेश की प्रिया और राजस्थान की संजना को समान 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मध्य प्रदेश के आनंद यादव (57 किग्रा), आदर्श कटारे (60 किग्रा) और अमन सिंह (92 प्लस किग्रा) फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाज हैं। पंजाब के तेजस्वी वशिष्ठ भी प्रतियोगिता के पांचवें दिन विजयी हुए क्योंकि उन्होंने पुरुषों के 75 किग्रा सेमीफाइनल में मणिपुर के आयुष यादव को 4-1 से हराया।

Next Story
Share it