Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

लवलीना ने बीच में छोड़ा उद्घाटन समारोह, झेलनी पड़ी दल प्रमुख की नाराजगी

राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन समारोह चल रहा था, लेकिन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन उसे बीच में छोड़ कर चली गईं

लवलीना ने बीच में छोड़ा उद्घाटन समारोह, झेलनी पड़ी दल प्रमुख की नाराजगी
X
By

Sakshi Gupta

Updated: 29 July 2022 2:42 PM GMT

उद्घाटन समारोह अलेक्जेंडर स्टेडियम में चल रहा था और लवलीना को खेलगाँव पहुँचना था। उद्घाटन समारोह बीच में छोड़ने के विषय में जब लवलीना से पूछा गया तब उन्होंने जवाब दिया, 'हम सुबह अभ्यास करना चाहते थे, क्योंकि इसके एक दिन बाद हमारा मुकाबला है। समारोह चल रहा था और हमने तब निकलने का फैसला किया। हमने टैक्सी उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन हमें बताया गया कि टैक्सी उपलब्ध नहीं है।'

दरअसल, लवलीन अपने आने वाले मैच के लिए तैयारी करना चाहती थीं। इसलिए वे अपने एक साथी मोहम्मद हुसमुद्दीन के साथ तैयारी करने चली गईं। शायद लवलीना को अंदाजा नहीं था कि खेल प्रमुख उनसे नाराज़ हो जाएँगे।

दोनों खिलाड़ियों को वहाँ टैक्सी ना मिल पाने की वजह से वे दोनों परेशान भी हुए। लेकिन फिर वह राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र से खेल गाँव जाने वाली बस पकड़ कर चले गए। हालांकि आयोजकों की ओर से तीन कारें भारतीय दल को मुहैया कराई गई थीं, लेकिन उनके ड्राइवर उस समय मौजूद नहीं थे। इसलिए वह दोनों खिलाड़ी बस से खेल गाँव पहुँचे।

भारतीय दल के प्रमुख और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी इस पूरे घटनाक्रम से खुश नहीं थे। राजेश भंडारी ने कहा, 'समारोह के बीच में ही मुझे पता चला कि वह एक अन्य मुक्केबाज के साथ वापस लौट गई है। हम सभी बसों में आए थे और तब टैक्सी का विकल्प उपलब्ध नहीं था। अगर उन्हें जल्द ही लौटना था, तो फिर उन्हें समारोह में नहीं आना चाहिए था।'

आपको बता दें भारतीय दल के सभी खिलाड़ियों में से 164 खिलाड़ी भी उद्घाटन समारोह में गए थे। बाकी खिलाड़ियों के न जाने की वजह थी, शुरुआती दिनों में ही उनके मैच का होना। समारोह में न जाने वाले खिलाड़ियों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी शामिल थी।

दल प्रमुख ने आगे कहा, 'कई अन्य खिलाड़ियों ने भी समारोह में नहीं आने का फैसला किया था, क्योंकि अगले दिन उन्हें अभ्यास या फिर अपनी स्पर्धाओं में हिस्सा लेना था। मैं इस मामले में मुक्केबाजी टीम से बात करूँगा।'

Next Story
Share it