Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

महिला विश्व चैम्पियनशिप में पदक का रंग बदलने के लिये बेकरार है मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन

लवलीना का कहना है कि वह इस चैम्पियनशिप से उन्हें किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने के मिथक को तोड़ने में मदद मिलेगी।

महिला विश्व चैम्पियनशिप में पदक का रंग बदलने के लिये बेकरार है मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 10 March 2023 3:16 PM GMT

दिल्ली में 15 मार्च से शुरू होने वाली महिला विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रही भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को उम्मीद है कि अधिक वजन वर्ग में खेलने से उन्हें इस महीने के अंत में शुरू होने वाली आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने के मिथक को तोड़ने में मदद मिलेगी।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना पिछली दो विश्व चैम्पियनशिप में 69 किग्रा वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं। और वह इस बार 75 किग्रा भर वर्ग में भाग लेंगी, इसी वर्ग में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य अपने नाम किया था।

अब तक स्वर्ण न जीत पाने को लेकर लवलीना ने कहा, ‘‘हां, यह (स्वर्ण पदक नहीं जीतना) मेरे दिमाग में भी चल रहा है, लेकिन मैं इस बार पदक का रंग बदलने के लिये बेकरार हूं। मेरा प्रयास हमेशा स्वर्ण पदक के लिये खेलने का है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। तैयारियां अच्छी चल रही हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि मैं घरेलू जमीं पर इस मिथक को तोड़ सकती हूं।"

लवलीना के अलावा इस टूर्नामेंट में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत जरीन भी स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगी।

इसी को लेकर लवलीना ने कह, "मैं यह नहीं सोच रही हूं कि (विश्व चैम्पियन निकहत जरीन) दबाव मुझ पर होगा या नहीं। हमने स्वीकार कर लिया है कि हमें इस दबाव के साथ रहना होगा। हर टूर्नामेंट में ऐसा होता है।"

लवलीना का पूरा ध्यान टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

Next Story
Share it