Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

एलोर्डा कप में जमुना बोरो सहित चार मुक्केबाज़ों ने फाइनल में बनाई जगह

सोमवार को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले

Jamuna Boro
X

जमुना बोरो 

By

Amit Rajput

Published: 4 July 2022 8:33 AM GMT

भारतीय मुक्केबाज़ों पिछले कुछ दिनों से शानदार फॉर्म में है। भारतीय मुक्केबाज़ों ने पिछले कुछ दिनों में देश के लिए कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते है और देश का नाम रोशन किया। भारतीय मुक्केबाज़ों का यही शानदार प्रदर्शन एलोर्डा कप में जारी है। जहां भारतीय मुक्केबाज़ जमुना बोरो सहित कई मुक्केबाज़ों ने प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

प्रतियोगिता के 54 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जमुना बोरो ने कजाखस्तान की अनेल साकिश को हराया। मुकाबले में जमुना ने गति और फुटवर्क का शानदार नजारा पेश करते हुए अनेल के खिलाफ दबदबा बनाया और विरोधी मुक्केबाज को कई दमदार मुक्के जड़े। दूसरे दौर में भी भारतीय मुक्केबाज हावी रहीं। जमुना ने समर्पण और धैर्य की बदौलत आसान जीत की नींव रखी और फाइनल में जगह बनाई।

वही जमुना के अलावा 48 किलो वर्ग स्पर्धा में कलाइवानी श्रीनिवासन और गितिका ने भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इन दोनों के अलावा 81 किलो वर्ग के फाइनल में भारत की आलफिया अपनी चुनौत पेश करेगी। वही 54 किग्रा वर्ग में साक्षी और 57 किलो वर्ग सोनिया को सेमीफाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी।

Next Story
Share it