मुक्केबाजी
17 महीने बाद रिंग में उतरेंगे भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह, घाना के एलियासु सुले से होगा मुकाबला
रायपुर में होने वाले मुक्केबाजी मुकाबले 'द जंगल रंबल' में बुधवार को विजेंदर सिंह का मुकाबला घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले से होना हैं।
भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह एक बार फिर वापसी को तैयार हैं। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 17 महीने बाद रिंग में उतर रहे हैं। रायपुर में होने वाले मुक्केबाजी मुकाबले 'द जंगल रंबल' में बुधवार को विजेंदर सिंह का मुकाबला घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले से होना हैं।
अधिकारियों के मुताबिक रायपुर में पहला मुक्केबाजी मुकाबला बुधवार को बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में शाम 6.30 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आठ जून को मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल से मुलाकात की थी और छत्तीसगढ़ में पेशेवर मुक्केबाजी मैच का आयोजन करने के लिए अनुरोध किया था।
प्रतियोगिता को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को एक खेल राज्य के रूप में बदलने का उनका प्रयास जारी है और यह मुकाबला उसे मजबूती देगा। विजेंदर और घाना के एलियासु सुले के नाम आठ-आठ नॉकआउट जीत हैं।