मुक्केबाजी
Commonwealth Games 2022: मुक्केबाज़ी में भारत के तीन पदक हुए पक्के, निकहत, नीतू और हुसामुद्दीन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारतीय मुक्केबाज़ नीतू घनघस, मोहम्मद हुसामुद्दीन के बाद निकहत जरीन ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई
भारतीय मुक्केबाज़ नीतू घनघस, मोहम्मद हुसामुद्दीन के बाद अब भारत की स्टार मुक्केबाज़ निकहत जरीन ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाते हुए पदक पक्का कर लिया हैं।
विश्व चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम भारवर्ग लाइट फ्लाइवेट में अपना क्वार्टरफाइनल मुक़ाबला जीत लिया है। उन्होंने वेल्स की हेलेन जोंस को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक को पक्का कर दिया।
निकहत से पहले महिला मुक्केबाज़ी के 45-48 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में युवा मुक्केबाज़ नीतू ने आयरलैंड की निकोल क्लॉयड को हराया, और अपना पदक पक्का करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। नीतू के अलावा मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की हैं। अपने क्वार्टरफाइनल मुक़ाबले में हुसामुद्दीन ने पुरुष मुक्केबाजी के 57 किलोग्राम भारवर्ग में नामीबिया के ट्राईअगेन मॉर्निंग डेवेलो को हराया।