मुक्केबाजी
Commonwealth Games 2022: मुक्केबाज़ निकहत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में बनाई अपनी जगह, शिव थापा और सुमीत के हाथ लगी निराशा
रविवार को हुए मुकाबले में निकहत ने महिला लाइटवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों का तीसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। जहां एक ओर भारत को भारोत्तोलन में जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने स्वर्ण दिलाया तो वहीं महिला क्रिकेट टीम ने धुंआदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।
इसके अलावा भारत की विश्व चैंपियन मुक्केबाज़ निकहत जरीन भी पदक जीतने के बेहद करीब पहुंच चुकीं हैं। रविवार को हुए मुकाबले में निकहत ने महिला लाइटवेट 50 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
जरीन ने आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से महिलाओं के लाइटवेट वर्ग में मोजांबिक की हेलेना इस्माइल बागाओ पर जीत दर्ज कर अंतिम-आठ में प्रवेश किया। वहीं 63.5 किलो वर्ग में शिव थापा और 75 किलो वर्ग में सुमित कुंडू जीतने में नाकाम रहें, और राउंड-16 में हारकर बाहर हो गए।
क्वार्टरफाइनल में अब जरीन का मुकाबला राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा कांस्य पदक विजेता न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन से होगा, जहां वह स्वर्ण के लिए भिड़ेंगी। बता दें भारत ने अब तक 3 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य समेत कुल 6 पदक हासिल किए हैं। खास बात है कि छह के छह पदक देश को भारोत्तोलन से ही मिले हैं।