मुक्केबाजी
सीए कुटप्पा बने भारतीय पुरूष मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच
कुटप्पा ने सैन्य खेल संस्थान के नरेंदर राणा की जगह ली जो अक्टूबर 2021 में मुख्य कोच बने थे।
भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम को उनके नए कोच मिल गए हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सी ए कुटप्पा को पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया हैं। यह दूसरी बार है जब कुटप्पा को टीम के कोच के रूप में चुना गया हैं।
यह फैसला भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने हाई परफॉर्मेंस निदेशक बर्नार्ड डुन्ने की सलाह पर लिया हैं।
नए कोच की घोषणा करते हुए बीएफआई के महासचिव हेमंता कलिता ने कहा, "महासंघ की आंतरिक बैठक में नये हाई परफॉर्मेंस निदेशक की सलाह पर यह फैसला लिया गया। वह कुटप्पा को टीम के साथ चाहते थे।"
कोच बनने के बाद कुटप्पा पर कई अहम जिम्मेदारियां आने वाली हैं। अब अगले दो साल में भारत को पुरूष विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और ओलंपिक में भाग लेना है लिहाजा बीएफआई को उम्मीद है कि कुटप्पा ओलंपिक 2024 तक पद पर रहेंगे, और टीम को बेहतर बनाने का काम करेंगे।
बता दें कुटप्पा ने सैन्य खेल संस्थान के नरेंदर राणा की जगह ली जो अक्टूबर 2021 में मुख्य कोच बने थे। इससे पहले वह 2018 से 2021 तक कोच रहे थे जब अमित पंघाल ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।