मुक्केबाजी
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह आईबीए के उपाध्यक्ष बनें
वह आईबीए के तीसरे उपाध्यक्ष बने है और 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) का उपाध्यक्ष चुना गया है। महिला विश्व चैंपियनशिप के समापन के बाद रविवार को नै दिल्ली में आईबीए निदेशक मंडल की बैठक के दौरान सिंह की नियुक्ति की पुष्टि की गई।
सिंह बीएफआई अध्यक्ष के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं। वह आईबीए के तीसरे उपाध्यक्ष बने है और यूक्रेन के वलोडिमिर प्रोडीवस तथा सर्बिया के अब्दुलमुतालिम अबकारोव के साथ 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।
सिंह ने महिला विश्व चैंपियनशिप के अंतिम दिन संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हम सभी बड़ी चैंपियनशिप की मेजबानी करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इससे देश में मुक्केबाजी संस्कृति बनाने में मदद मिलती है।’’
क्रोएशिया का पोरेक शहर अगले साल आईबीए (विश्व मुक्केबाजी संघ) युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा जबकि इस साल मैक्सिको में होने वाली आईबीए जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 15-16 आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता की वापसी होगी।
आईबीए ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इन दोनों स्पर्धाओं से युवा मुक्केबाजों को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलगा और ये ‘युवा पीढ़ी को खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।'
बीएफआई ने पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी में भी रुचि दिखाई है और पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ बातचीत कर रही है।