Begin typing your search above and press return to search.
मुक्केबाजी
विश्व चैंपियन बनने पर लवलीना को असम के सीएम ने किया सम्मानित
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उनकी उपलब्धि पर सम्मानित करेंगे।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली लवलीना बोरगोहेन को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उनकी उपलब्धि पर सम्मानित किया हैं।
शर्मा ने हाल ही विश्व चैम्पियन बनने वाली लवलीना की तरीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘लवलीना ने असम और भारतीय खेलों को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है। मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित करने का मुझे सौभाग्य मिला।"
इस मौके पर राज्य सरकार ने अभिनव बिंद्रा की कंपनी (अभिनव फ्यूचरिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड तथा ओआईएल के साथ क्रमशः गुवाहाटी और जोरहाट में खेल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए। इस एमओयू हस्ताक्षर समारोह में मुख्यमंत्री ने लवलीना को भी शामिल किया।
Next Story