मुक्केबाजी
Asian Boxing Championships: हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में पहुंचे, तालिका में भारत के पदकों की संख्या में वृद्धि की
2020 टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने शनिवार की देर रात सेमीफाइनल में प्रवेश किया
राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन ने रविवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जारी 2022 एएसबीसी एशियाई इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ इस इवेंट में भारत के पदकों की संख्या और इजाफा हुआ है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुसामुद्दीन (57 किग्रा) का सामना दक्षिण कोरिया के हेंगसेओक ली से हुआ। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने पहले राउंड में फ्रंट फुट पर शुरुआत की और क्लीन पंचों के साथ सामने आए इस राउंड के अधिकांश समय में भारतीय खिलाड़ी को हावी होने से रोके रखा।
एक चौंकाने वाली हार को अपनी ओर आता देख 2022 राष्ट्रमंडल कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन ने अपने अनुभव का उपयोग एक शानदार वापसी के लिए किया और उलटफेर की ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर दिया। हुसामुद्दीन अगले दो राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-0 के एकतरफा अंतर से जीत हासिल की और भारत की झोली में एक और पदक पक्का कर दिया।
हुसामुद्दीन का सामना 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सेरिक टेमिर्ज़ा से होगा।
एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2022 थाईलैंड ओपन के स्वर्ण पदक विजेता अनंत चोपडे (54 किग्रा) किर्गिस्तान के सीडेकमातोव संझाई के खिलाफ अपने श्रेष्ठ प्रयास के बावजूद 0-4 की हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
बाद में आज रात पांच बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा), अमित कुमार (67 किग्रा), गोविंद कुमार साहनी (48 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भाग लेंगे।
शनिवार की देर रात अंकुशिता बोरो (56 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बोरो ने जापान की सुबाता अर्सिया को हराया जबकि लवलीना ने कजाकिस्तान की वेलेंटीना खलजोवा के खिलाफ अपनी श्रेष्ठता साबित की।
किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहली बार 75 किग्रा भार वर्ग में लड़ रहीं लवलीना को 2016 विश्व चैंपियन खलज़ोवा के खिलाफ 3-2 के विभाजित फैसले के आधार पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
पांच भारतीय पुरुष मुक्केबाज - नरेंद्र (+92 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) और सचिन (71 किग्रा) सोमवार को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा पेश करने के लिए रिंग में उतरेंगे।
इस वैश्विक प्रतियोगिता में 27 देशों के 267 शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं।