मुक्केबाजी
युवा मुक्केबाज कुलदीप सिंह का ड्रग ओवरडोज से निधन
सामने आया है कि कुलदीप कुछ समय पहले बुरी संगत में पड़ गया था
22 वर्षीय कुलदीप सिंह उर्फ दीप धालीवाल का शव बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में सुई नहर के पास पड़ा मिला। कुलदीप के शव के पास से सिरिंज मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कुलदीप की मौत की वजह नशे की अधिक मात्रा है।
दरअसल, मामला पंजाब के बठिंडा जिले के युवा मुक्केबाज कुलदीप सिंह की मौत का है। बीती रात, शहर के पास कुलदीप का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास से सिरिंज मिलने से कयास लगाए जा रहे हैं कि नशे की अधिक मात्रा की वजह से कुलदीप की मौत हुई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी सच्चाई पता चलेगी।
कुलदीप राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 5 पदक जीत चुका था। जिनमें दो स्वर्ण पदक भी शामिल थे।
नहर के पास शव मिलने की खबर पर एसआई धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पहचान करने पर पता चला कि यह शव मुक्केबाज कुलदीप सिंह का है। सामने आया है कि कुलदीप कुछ समय पहले बुरी संगत में पड़ गया था, जिसके चलते उसे नशे की लत लग गई। बीते दिन यानी बुधवार को वह अपने साथियों के साथ अभ्यास करने मैदान में गया था और फिर वापस ही नहीं आया। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।