ताजा खबर
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप अपडेट: अमित पंघल ने रचा इतिहास, सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय बने
एशियाई खेलों के विजेता, अमित पंघल ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है कि भारत से किसी भी बॉक्सर ने इतने सालों में सिल्वर जीता हो या यूं कह लीजिए कि कांस्य के अलावा कोई और पदक जीता हो।
अमित पंघल की प्रतिभा का अंदाज़ा एशियाई खेलों के पहले से ही लगना शुरू हो गया था। फाइनल्स तक अमित ने किसी भी बॉक्सर को अपने ज़्यादा करीब नहीं आने दिया। जब भी वह रिंग में उतरते थे तो पूरी तरह रिंग पर कब्ज़ा किये रहते थे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरे सीड अमित, इस खिताब को जीतने के सबसे बड़े उम्मीदवारों में से एक थे। पर पूर्व ओलिंपिक चैंपियन के सामने, उनके अटैक्स में थोड़ी कमी नज़र आई। यह पहली बार है कि अमित वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतनी दूर तक पंहुचे हैं।
अमित अलावा मनीष कौषिक(63kg) ने भी भारत को कांस्य दिलाया है। यह पहली बार हुआ है कि इस टूर्नामेंट में दो भारतीयों को एक साथ मेडल मिला है।