ताजा खबर
2019 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: किर्गिस्तान के खिलाड़ी को हरा कर मनीष ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया
शुरुआत में कड़े मुकाबले के बाद, 63 किग्रा वर्ग में भारत के मुक्केबाज़ मनीष कौषिक ने किर्गिस्तान के बॉक्सर ऑर्गेन ऊलु कडीबेरक को 5-0 से शिकस्त दी|
रूस में हो रहे इस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शुरुआत में दोनों बराबर का प्रदर्शन कर रहे थे और किर्गिस्तानी खिलाड़ी की आक्रामकता मनीष को खतरे में भी डाल रही थी पर पहले बाउट के बाद, कोचे की सलाह ने मनो पूरी तस्वीर ही बदल दी| यह मैच फिर एक तरफ़ा हो गया|
"पहला राउंड काफी क्लोज़ था और कठिन भी था| उसके बाद मुझे मेरे कोच ने बताया कि इस खिलाड़ी के लिए किस तरीके से खेलना है और फिर मैं बाकी के दो राउंड्स आसानी से जीत गया| मेरा अगला मैच नीदरलैंड्स के खिलाड़ी के साथ है| मैं अपने कोच के साथ मिल कर उनके वीडियो देखूंगा और स्ट्रैटर्जी प्लान करूँगा," मनीष, भारतीय बॉक्सर
अब मनीष नीदरलैंड्स के एनरिको लाक्रुज़ के साथ मुकाबला करेंगे जो इस शनिवार को होगा| इस साल मनीष का फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है| इंडियन ओपन जीतने के बाद, मनीष ने फेलिक्स स्टैंम अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भी, स्वर्ण पदक अपने नाम किया था| बृजेश यादव के बाद, मनीष इस साल के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीत हासिल कर दूसरे राउंड में प्रवेश करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं| मंगलवार को बृजेश ने पोलैंड के मालेयुस गोइन्स्की को हराया था|
मनीष जहां चैम्पियनशिप के चौथे दिन, इकलौते भारतीय बॉक्सर थे वहीं आज यानी शुक्रवार को दुर्योधन नेगी, 69kg में अर्मेनिआ के कोरिन असतोयं को टक्कर देंगे|
अमित पंघल समेत आशीष कुमार और कविंदर सिंह बिष्ट को पहले राउंड में बाई मिला है|