ताजा खबर
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के बाद सैंटियागो का बड़ा बयान, ''ओलंपिक्स में हम ज़रूर बड़ा करेंगे''
''भारत के मुक्केबाज़ एकदम सही दिशा में जा रहे हैं और ओलंपिक्स में ज़रूर कुछ बड़ा करेंगे" ऐसा कहना है भारतीय बॉक्सिंग टीम के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर, सेंटिआगो नियेवा का जो यह मानते हैं कि आने वाले एशियाई ओलिंपिक क्वॉलिफिएर्स में भारत को कम से कम पांच ओलिंपिक कोटा तो ज़रूर मिलना चाहिए|
बता दें कि 22 सितंबर को खत्म हुए बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रदर्शन अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा जिसमें भारतीय बॉक्सिंग के इतिहास में पहली बार किसी मुक्केबाज़ को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल मिला है| अमित पंघल को 52 किलोग्राम में रजत मिला तो वहीं मनीष कौषिक को 63 किलोग्राम में कांस्य|
जब भी हम किसी टूर्नामेंट में जाते हैं तो हम यही कोशिश करते हैं कि उसको ओलंपिक्स की तरह देखें और अभी तक हम जितने भी टूर्नामेंट्स में गए हैं, रिजल्ट अच्छा ही रहा है: सैंटिआगो निएवा
अब भारतीय मुक्केबाज़ को ओलंपिक्स में जगह सुनिश्चित करने के लिए फरवरी 3 से शुरू होने वाली एशिया ओशियनिक टूर्नामेंट में भाफ लेना होगा जिसमें 8 मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे|
"हम तो यही कोशिश करेंगे कि सभी के सभी को कोटा मिल जाए पर अगर समझदारी से सोचेंगे तो उम्मीद 5 या 6 की है| इसमें फ्लाईवेट (52kg), फीदरवेट(57kg), लाइटवेट (63kg), वेल्टरवेट (69kg), मिडिलवेट (75kg), लाइट हेवीवेट (81kg), हेवीवेट (91kg) और सुपर हेवीवेट (91+kg) शामिल है।