ताजा खबर
निखत जरीन ओलंपिक क्वालीफायर ट्रायल के लिए चुनी गयी
आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए मुक्केबाजी के ट्रायल मुकाबले 27 और 28 दिसंबर में खेले जाने हैं। महिलाओं के 51 किग्रा भारवर्ग में क्वालीफायर ट्रायल के लिए अब निखत जरीन को भी शामिल किया गया है। वह शनिवार को उन भारतीय महिला मुक्केबाजों में चुनी गई हैं जो 27 दिसंबर को इंदिरा गांधी स्टेडियम में ओलंपिक क्वालिफायर के लिए होने वाले दो दिवसीय ट्रायल्स में भाग लेंगी। चयन समिति की यहां हुई बैठक के बाद तेलंगाना की निखत को 51 भारवर्ग में चौथा स्थान दिया गया है। गौरतलब हो कि इस भारवर्ग में छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम, आरएसपीबी की ज्योति गुलिया और हरियाणा की ऋतु ग्रेवाल अन्य मुक्केबाज हैं।
क्वालीफायर मुकाबलों के लिए मैरीकॉम को पहली रैंकिंग दी गई है जबकि निखत को दूसरी रैंकिंग दी गई है। ज्योति और ऋतु को क्रमश: तीसरी और चौथी रैंकिंग दी गई है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार पहली रैंकिंग और चौथी रैंकिंग की मुक्केबाज आपस में तथा दूसरी और तीसरी रैंकिंग की मुक्केबाज एक दूसरे से भिड़ेंगी। इससे निकहत का सामना ज्योति से जबकि मैरीकॉम का सामना ऋतु से होगा। दोनों मैच की विजेता फाइनल ट्रायल मुकाबले में पहुंचेंगी। ऐसे में अगर मैरीकॉम और निखत अपने-अपने पहले ट्रायल मुकाबले जीत जाते हैं तो उनका सामना 28 दिसंबर को होने वाले फाइनल ट्रायल में हो सकता है।
हाल ही में युवा मुक्केबाज निखत जरीन ने निष्पक्ष ट्रायल की मांग की थी। उन्होंने मंगलवार (17 दिसंबर) को निष्पक्ष ओलंपिक चयन ट्रायल की मांग करते हुए राष्ट्रीय महासंघ (बीएफआई) से मुकाबले का सीधा प्रसारण करने के अपील की थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि निखत की अपील पर बीएफआई संज्ञान लेती है या नहीं।