ताजा खबर
IOC बॉक्सिंग टास्क फ़ोर्स ने दिया ओलिंपिक में क्वालिफ़ाई होने का एक और मौक़ा
IOC बॉक्सिंग टास्क फ़ोर्स ने उन पांच शहरों के नाम सुनिक्षित कर दिए है जहाँ 2020 टोक्यो ओलंपिक्स से पहले क्वालिफाइंग इवेंट्स आयोजित होंगे| इनमे से कुल चार कॉन्टिनेंटल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट्स होंगे और एक ग्लोबल क्वॉलिफ़ाइंग टूर्नामेंट होगा| IOC के बयान के हिसाब से यह टूर्नामेंट्स फरवरी से मई 2020 तक आयोजित होंगे|
वह पांच क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट्स में, चीन के वूहान शहर में आयोजित होने वाला एशिया/ओशियनिक कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट जो फरवरी में 3 से 14 तारीक के बीच आयोजित होगा, फरवरी 20 से 29 तक दाकर में आयोजित अफ्रीकन कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट, मार्च 13 से 23 तक लंदन में होने वाला यूरोपियन कॉन्टिनेनेटल टूर्नामेंट, बुनोस आयर्स में मार्च 26 से अप्रैल 3 होने वाला अमेरिकन कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट और पेरिस में निश्चित हुआ ग्लोबल क्वालिफाइंग इवेंट जो मई 13 से 24 होगा, शामिल हैं|
"यह वर्ल्ड क्वालिफाइंग इवेंट्स उन एथलीट को एक मौका देगा जो ओलंपिक्स में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे इसलिए इन खेलों में सिर्फ उनको ही मौका दिया का रहा है"। - IOC
IOC के सदस्य और बॉक्सिंग टास्क फ़ोर्स के चेयर पर्सन, मोरिनरी वाटनाबे ने कहा "यह क्वालिफिकेशन एक फेयर और पारदर्शित मंच देता है ताकि ओलंपिक्स से पहले सामान अवसर मिल सकें|"
टोक्यो में होने वाले इस बार के ओलंपिक्स में कुल 186 पुरुष बॉक्सर्स और 100 महिला मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे जो पिछले बार हुए रियो ओलंपिक्स में 250 पुरषों के मुकाबले कम है और 36 महिलाओं के मुकाबले ज़्यादा है|